उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP) का बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है
(UPMSP) के दसवीं के परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.05 रहा है.
यूपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में फतेहपुर के 6 बच्चों ने जगह बनायी है. फतेहपुर की दिव्यांशी 12वीं बोर्ड की ओवर ऑल टॉपर्स हैं.
12वीं के टॉपर्स list
12वीं के टॉपर्स list
– फतेहपुर की दिव्यांशी पहले स्थान पर - 95.40 प्रतिशत
– बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे स्थान पर- 95 प्रतिशत
– तीसरे स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण - 94.20 प्रतिशत
हाईस्कूल के टॉपर्स की लिस्ट प्रिंस पटेल - 97.67% संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा - 97.50% अनिकेत शर्मा - 97.33%
Learn more