शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहाँ बहुत सारे कम्पनीज़ के शेयर ख़रीदे जाते है और बेचे जाते है ये एक ऐसी जगह होती है जहाँ कोई भी इंसान बहुत सारे पैसे कमा भी सकते है और बहुत सारे पैसे गवा भी सकते है
किसी कम्पनी का शेयर ख़रीदने का मतलब है उस कम्पनी का हिस्सेदार बन जाना आप जितने पैसे के उस कम्पनी के शेयर ख़रीदते है उतने ही पर्सेंट के मालिक आप उस कम्पनी में हो जाते है
अगर भविष्य में उस कम्पनी में कोई फ़ायदा होता है तो वो फ़ायदा या मुनाफ़ा आप का भी होता है और अगर कम्पनी को भविष्य में कोई घाटा होता है तो वो नुक़सान आप को भी होता है
स्टॉक मार्केट में शेयर ख़रीदने से पहले इस लाइन पे पहले अपना इक्स्पिरीयन्स गेन कर लीजिए कब इन्वेस्ट करना चाहिए कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए कैसे कम्पनी में आप को अपनी पैसे लगानी चाहिए तब जा कर के आप को फ़ायदा होगा
इन सभी चीजों का पता लगाए नॉलेज इकट्ठा करे और इसके बाद ही आप शेयर मार्केट में निवेश करे शेयर मार्केट में कौन सा शेयर बढ़ा है या गिरा है इसका पता लगाने के लिए आप एकनामिक्स टाइम्ज़ जैसे नूज़्पेपर पढ़ सकते है।
तो अब हम जानते है शेयर मार्केट में निवेश कैसे करे शेयर मार्केट में निवेश केवल किसी ब्रोकर की मदद से ही कर सकते है यानी की आप डिरेक्ट्ली शेयर बाज़ार में किसी से शेयर ख़रीद या बेच नहीं सकते है।
आज के समय में शेयर बाज़ार में निवेश करना बहुत ही ज़्यादा आसान हो गया है आजकल लगभग सभी ब्रोकिंग फ़र्म्ज़ के मोबाइल ऐप्लिकेशन और वेब्सायट पर उपलब्ध है।
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो मोबाइल में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर के शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है। Stock Market पैसिव इनकम कमाने और Wealth Create करने का सबसे अच्छा तरीका है।
शेयर मार्किट में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह अन्य किसी भी निवेश की तुलना में ज्यादा रिटर्न कमा कर देता है।
शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए क्या चाहिए ?
Saving Bank Account
Select Stock Broker
Trading Account
Demat Account
जब आप किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना Trading और Demat अकाउंट खोल लेते है, तो आपका ब्रोकर आपको स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए Trading Account का USER ID और PASSWORD देगा।
UPSTOX एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर APP, इसमें आप अपने मोबाइल से आसानी से स्टॉक खरीद सकते है।
नीचे दिए गए लिंक से आप UPSTOX डाउनलोड कर सकते है।