Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं

ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना.

शेयर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिनमे Equity शेयर भी शामिल है . – Equity Share (इक्विटी शेयर) – Preference Share (परेफरेंस शेयर ) – DVR Share (डी वी आर शेयर )

वह लोग जो shares को खरीदते है और उनमे निवेश करके लम्बे समय के बाद उन्हें बेचते है उन्हें investor कहा जाता है।

कई investor तो शेयर्स को सालों तक नहीं बेचते और वो शेयर्स को 10-15 साल तक hold करके रख लेते है और फिर बाद में बहुत आधिक दाम पर बेच देते है।

वह लोग जो मार्किट से ज्याद मुनाफा कमाना चाहते है वो लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए same day यानि intraday में shares को buy करके sell कर देते है और इसलिए उन्हें intraday trader कहा जाता है।

inraday trader एक ही दिन में market के open होने के बाद और close होने के पहले शेयर को buy और sell करते है।

Trading में मार्किट के open होते ही शेयर्स को खरीद लिया जाता है और फिर जैसे ही उसकी price बढ़ जाती है उन्हें बेच दिया जता है और फिर यही सिलसिला चलता रहता है।

अगर आप अभी इस मार्केट में आए है तो धीरे-धीरे चले और ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले और कम-कम पैसा invest करे और फिर profit कमाए।

पुराने समय में लोगों को Shares से सं‍बंधित दस्तावेजों को संभाल के रखना पडता था। क्योंकि कागज के दस्तावेज होने के कारण लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पडता था और दस्तावेजों का चोरी हो जाना एवं खराब हो जाने का भी खतरा बना रहता था।

लेकिन जब शेयर बाजार का सारा काम ऑनलाइन होने लगा तो उसके बाद शेयरों को भी Paperless करने का फैसला लिया गया और परिणाम स्वरूप अब शेयरों को Digitally हम अपने डीमैट अकाउंट में देख सकते है।

यदि आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Upstox” पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Demat Account खोल उसमें Share भी खरीद सकते हैं. निचे इसकी link दी गयी है.