सपने हर किसी को आते है. हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है. सपने 2 तरह के होते है एक वो जो हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते है, दूसरा वो जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचते है.

सपने वो है जो रियल नहीं होते है, बल्कि एक सोच है, जो हम चाहते है कि भविष्य में हमें मिल जाये. जो सपने हम नींद में देखते है वे कही न कही हमारी ज़िन्दगी से जुड़े होते है.

सपने में देखी गई हर बात , उसमें दिखा इन्सान, जानवर, भावनाएं, मूड, रंग, जगह, हर चीज का मतलब है

सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते है जो हमारे भूतकाल से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है.

कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि उन्हें सपना याद ही नहीं होता है, सुबह होते ही हम भूल जाते है कि रात को हमने क्या देखा था.

सपने मनुष्य के मन की एक विशेष अवस्था है, इसके मनुष्य अपने मनुष्यत्व में नहीं होता. सपने न तो गहरी नींद में आते है न जागते हुए है, बल्कि ये तो दोनों की बीच की अवस्था में आते है.

सपने आने का मुख्य कारण आपना खान पान, रहन-सहन है. साथ ही आपके शरीर की बीमारीयों का भी स्वप्न अवस्था पर विशेष प्रभाव पड़ता है.

रिसर्च के अनुसार ज्यादातर सपने निरर्थक होते है, कुछ सपने हमारे भविष्य से जुड़े होते है.

गंदे बुरे सपने आने का मतलब है कि आपके अंदर नकारात्मक बातें/उर्जा है. आपको अपनी लाइफस्टाइल बदलना चाहिए. सकरात्मक बातें सोचें और उसी में आगे बढ़ें.

याद रखें आपके सपनों को आपके बेहतर कोई नहीं समझ सकता.