सड़को में कच्चा बादाम बेचने वाले ये शख्स है लोगो के चहिते
इनका नाम भुबन बदयाकर है।
ये वेस्ट बंगाल के निवासी है और इनका गाना लोगो को काफी पसंद है।
इनके परिवार में कुल 5 लोग है और इनकी रोजीरोटी कच्चा बादाम बेचकर होती थी।
आर्थिक रूप से ये कमजोर है लेकिन इनके बादाम बेचने के तरिके ने इन्हे मशहूर कर दिया
हाल ही में गोधली बेला नाम की म्यूजिक कंपनी ने इन्हे अपने यूट्यूब चैनल में इन्हे लांच किया है।
कच्चा बादाम का ये OFFICAL गाना यूट्यूब में आते ही रातोरात कई मिलियन व्यू पा चूका है।
कच्चा बादाम म्यूजिक के ओरिजिनल गायक और लिरिक्स भी भुबन जी ने खुद से बनाई है।
इनके बादाम बेचने के तरीका ऐसा है की ये लोग इनके दीवाने है।
बहुत सारे लोग इनके गाने को इंस्टाग्राम में यूज़ करके बहुत से व्यू पारे है।
हम उम्मीद करते है की ये और तरक्की करे और इनका गाना और भी लोग सुने।
इसी तरीके की अनोखी खबर के लिए हमारे पेज में जाये।
Learn more