आपने  भी किसी ब्लॉगर या डिजिटल मार्केटर की वीडियो या उनका Earning Proof जरूर  देखा होगा कि वे ब्लॉग्गिंग करके कैसे महीनो के लाखो रूपए कमाते है।

इस कमाई को देखकर बहुत सारे लोग उत्साहित भी हो जाते है और वे जानना चाहते है कि हं भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमा सकते है |

ब्लॉग्गिंग क्या है ? ब्लॉग्गिंग  का आसान शब्दों में अर्थ है कि इसके अंदर हम एक वेबसाइट बनाते है, जिसे हम  ब्लॉग भी कहते है। इसके बाद हम उस ब्लॉग के ऊपर कंटेंट पोस्ट करते है। अब  ये कंटेंट किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे – टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो और  इमेज फॉर्मेट में।

Blogs क्यों बनाते है ? सभी  लोग, जिनको भी कोई Quarry रहती है या उनको कोई इनफार्मेशन लेनी होती है तो  आज के टाइम पर सभी लोग अपनी quarries का समाधान करने के लिए इंटरनेट का  इस्तेमाल करते है और वहां पर वे websites पर जाकर अपनी समस्या का निवारण  करते है।

जब  आपकी बनाई गई वेबसाइट पर Visitors आते है तो आप अपनी वेबसाइट पर  Advertising के जरिये या Affiliate Links लगा के वहां से पैसा बना सकते  हो।अब Advertising के लिए अलग-अलग बहुत सारी कम्पनिया मौजूद है जहाँ से आप  फ्री में अपनी साइट के ऊपर Advertising लगा सकते हो।

Blogging Requirements: दोस्तों  एक ब्लॉग को स्टार्ट करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई टेक्निकल नॉलेज  की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आपकी कोई भी स्ट्रीम हो,आपका कोई टेक्निकल  background हो या ना हो, आप फिर भी अपने ब्लॉग को शुरू कर सकते है।

उदहारण  के लिए अगर हम WordPress पर अपनी वेबसाइट को बनाते है क्यूंकि WordPress  पर ही 95% Websites बनाई जाती है| WordPress के साथ हम अपनी वेबसाइट को  आसानी से सेटअप कर सकते है जैसे हम अपने Facebook, Instagram और Whatsapp  को इस्तेमाल करते है, ठीक उसी तरह से आप wordpress का प्रयोग करके अपनी  वेबसाइट को क्रिएट कर सकते हो और अपना कंटेंट भी पोस्ट कर सकते हो

अब  WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको Storage के लिए एक जगह की  आवश्यकता पड़ती है, जहाँ पर आपका सारा डाटा स्टोर रहता है और इसे Blogging  की भाषा में Hosting के नाम से जाना जाता है| अब होस्टिंग आपको फ्री भी मिल  जाती है और Paid भी मिल जाती है लेकिन मेरा सुझाव ये है कि आप Paid  Hosting का ही इस्तेमाल करे क्यूंकि फ्री होस्टिंग के अन्दर आपको बहुत सारी  दिक्कते आती है|

Articles: एक  बार आपने अपने ब्लॉग को सेटअप कर लिया तो आपके लिए इस Blogging के अन्दर  सिर्फ एक ही काम बचता है वो है – Writing Articles. अब ये आर्टिकल्स लिखना  एक Typing Task होता है |

Blogging Truth : ब्लॉग्गिंग  उपर बताई गई बातों से बहुत ज्यादा जटिल है | इसमें आपको आर्टिकल्स पोस्ट  करने के साथ-साथ Analysis में अपना टाइम लगाना पड़ेगा, Research में भी  आपको ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है और इन सबके लिए आपको इसमें अपना टाइम  इन्वेस्ट करना पड़ेगा |

Monetization Monetization  इसके अन्दर आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करते हो और वहां से पैसा कमाते हो  | अब ये स्टेप सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण रहता है क्यूंकि यही से ही हमे  असली पैसा मिलता है| Monetization की  अगर हम बात करे तो बहुत सारे अलग-अलग तरीके है जिनसे आप अपनी वेबसाइट को  मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हो जैसे Google Adsense, Affiliate Marketing  और Sponsored Post इन सभी तरीको से आप पैसा कमा सकते हो|

और आप ब्लॉग्गिंग करके महीने के लाखो रुपये कमा सकते है। बस इसमे आपको थोड़ा वक्त लगेगा।

ब्लूहोस्ट एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग है, आप इसे लेकर ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं और आपको एक साल के लिए फ्री डोमेन भी मिलेगा