Fire-Boltt Ninja 2 Max भारत में लॉन्च हो गई है. यह कम कीमत में आने वाली स्मार्टवॉच है.
इस वॉच में ब्रांड ने 1.5-inch की HD स्क्रीन दी है, जो रेक्टेंगुलर डायल के साथ आती है. Fire-Boltt Ninja 2 Max में 20 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं.
साथ ही इस वॉच में PPG यानी Photoplethysmography सेंसर लगा है, जो हर्ट रेट को मॉनिटर करता है.
स्मार्टवॉच में SpO2 फीचर मिलता है. कंपनी की मानें तो इसे सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
Fire-Boltt Ninja 2 Max को कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री ऑफर के साथ लॉन्च किया है. इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत वॉच को आप महज 1899 रुपये में खरीद सकते हैं.
वॉच में आपको हर्ट रेट, SpO2, स्लीप और मेडिटेटिव ब्रीदिंग ट्रैकर मिलते हैं.
इसे Android 4.4/ iOS 8 और इनके ऊपर के डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
नई स्मार्टवॉच में 20 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इसमें आपको वेदर अपडेट, रिमाइंडर्स, अलार्म की भी जानकारी मिलेगी.
साथ ही आपको कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन्स भी मिलेंगे
इसे amazon से खरीदने के लिए नीचे दिए बटन पर जाये ।
क्लिक करे