आपने बिटकॉइन का नाम खूब सुना होगा। मगर क्या आपने बाइटकॉइन का नाम सुना है? अगर नहीं तो आज सुन लीजिए।
बाइटकॉइन भी बिटकॉइन की ही तरह एक क्रिप्टोकरेंसी है। मगर अहम बात यह है कि इस पेनी टोकन में बीते एक हफ्ते में 8,57,63,221 फीसदी की तगड़ी उछाल आई।
इसका मतलब है कि इस डिजिटल करेंसी ने 100 रुपये के निवेश को केवल एक हफ्ते के भीतर 8.57 करोड़ रुपये बना दिया है।
बता दें कि कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के अनुसार ये कॉइन कल शाम तक बीते हफ्ते में 8.57 करोड़ फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रही।
बाइटकॉइन ने कल शाम तक बीते 24 घंटों में 19600 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। इसका प्राइस 0.000003271 डॉलर से 0.0006462 डॉलर पर पहुंच गया था
निवेशकों को ऐसे कॉइन के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी है। बता दें कि इस तरह की ढेरों क्रिप्टोकरेंसी हाल ही में सामने आई हैं, जिनमें कुछ घंटों या दिनों में भारी उछाल आया है।
हालांकि, क्रिप्टो बाजार एक्सपर्ट इस टोकन में फ़िशिंग गतिविधियों (धोखाधड़ी) की ओर इशारा करते हैं। इसी के कारण कॉइन में अचानक भारी उछाल आया है।
एक अन्य जानकार के अनुसार बाइटकॉइन के 90 प्रतिशत से अधिक कॉइन टॉप पांच वॉलेट्स (व्हेल अकाउंट) के पास हैं और ये व्हेल अकाउंट अपनी इच्छा से कीमतों में हेरफेर कर सकते हैं।
एक व्हेल अकाउंट ऐसा खाता होता है जिसके पास बड़ी संख्या में क्रिप्टो सिक्के होते हैं और इससे भी बड़ी बात यह होती है कि यह अकाउंट क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव लाने की शक्ति रखता है।
इसलिए आपको अगर क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना है तो उन्ही क्रिप्टो में इन्वेस्ट करे जो मार्केट में प्रचलित है और अच्छा return देते है जैसे बिटकॉइन, डोज कॉइन, एथेरियम
और कॉइन स्विच कुबेर एक ऐसा मोबाइल app है जहा आप मात्र 100 रूपये में बिटकॉइन खरीद सकते हो।
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप आसानी से इस app को डाउनलोड कर सकते है और इसके साथ आपको 50 रुपए का फ्री बिटकॉइन भी मिलेगा।