आज हम आपको छत्तीसगढ़ की 5 ऐसी जगहों के बारे में बतायंगे जो बेहद ही खूबसूरत है।
जलपरी मैनपाट
वैसे तो पूरा मैनपाट ही घूमने लायक है लेकिन जलपरी पॉइंट कुछ खास है।
तातापानी बलरामपुर
तातापानी एक ऐसी जगह है जहा पर शिव जी की बड़ी सी प्रतिमा है और यहा पर एक कुंड है जहा का पानी 12 महीने बहुत ही गर्म रहता है।
चित्रकोट जलप्रपात बस्तर
चित्रकोट जलप्रपात एक बहुत ही सुन्दर जलप्रपात है जिसे इंडिया का नियाग्रा फॉल भी बोला जाता है।
जंगल सफारी नया रायपुर
नंदन वन जंगल सफारी बहुत ही सुन्दर सफारी जहा कई प्रकार के जीव जन्तु जैसे टाइगर , भालू , जंगली भैसा इत्यादि पाए जाते है।
अमृत धारा बैकुंठपुर
अमृतधारा बैकुंठपुर जिले में स्थित एक सुन्दर सा जलप्रपात है और यह न्यू ईयर के वक़्त लोग बहुतायत में आते है।
इसी प्रकार के और भी सुन्दर सुन्दर जगहों के बारे में जानने के लिए छत्तीसगढ़ के सबसे ट्रेंडिंग यूट्यूब चैनल को देखे।
ऊपर दिए आइकॉन पर क्लिक करे