क़ुतुब मीनार और ताज महल को लेकर कई लोग कंफ्यूज है की किसकी ऊंचाई अधिक है।
यह सुनकर आप थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन यह कहा जाता है कि ताजमहल कुतुब मीनार से लंबा है।
सरकारी वेबसाइट के अनुसार, इसकी लंबाई 72.5 मीटर है, जबकि ताजमहल की लंबाई 73 मीटर बताई जाती है।
अगर लंबाई फीट में बात करें तो ताजमहल की लंबाई 243 फीट हैं, वहीं कुतुब मीनार की लंबाई 239 फीट है।
ताजमहल का प्रवेश द्वार 151 फीट लम्बा और 117 फीट चौड़ा है और इसकी ऊंचाई 100 फीट है. इस पर अरबी लिपि में कुरान की आयते तराशी गई हैं.
इस भवन को पूरा करने के लिए 17 साल तक लगातार 20,000 लोग काम करते रहें और मुमताज की याद में इसे शाहजहाँ ने बनवाया था।
वही अगर हम बात करे क़ुतुब मीनार की तो ये दुनिया की सबसे ऊँची ईटो की मीनार है।
कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में मौजूद तीन विश्व धरोहराें में से एक है.
यह मीनार नीचे से चौड़ी और ऊपर से सकरी बनाई गई है. इसके नीचे के हिस्से में कुवत-उल-इस्लाम की मस्जिद बनी है. यह भारत में बनने वाली पहली मस्जिद थी.
कुतुब-उद-दीन-ऐबक ने मीनार का निचला हिस्सा पूरा बनवा दिया था. इसके बाद इल्तुतमिश ने तीन मंज़िलें और फिरोज़ शाह ने आखिरी मंज़िल बनवाई.
इसी प्रकार की जरुरी खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से।
क्लिक करे