कुछ साल पहले KGF एक बहुत ही बड़ी ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी
आप सभी ने KGF CHAPTER २ का ट्रेलर तो देख ही लिया होगा
लेकिन अब
इंतजार की घडी ख़तम हो चुकी है क्योंकि HOMBALE FILMS ने इसकी रिलीसिंग डेट निकाल दी है।
KGF CHAPTER 2 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है और इसे मोस्ट अवेटेड मूवी भी माना जा सकता है।
KGF CHAPTER 2 का कवर भी बहुत आकर्षक बनाया गया है जिसमे माँ की ममता साफ झलक रही है।
इसके MAIN करैक्टर यश है जिन्हे सभी जानते है, इसके साथ ही इसमें आपको संजय दत्त भी दिखेंगे जो की अपने रोल के लिए पुरे बॉलीवुड में जाने जाते है।
लेकिन इसी दिन आमिर खान अभिनीत मूवी लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हो रही है तो देखना ये है की फैंस किस मूवी को ज्यादा सपोर्ट करते है।
KGF FANS का मानना है की KGF सिर्फ मूवी नहीं बल्कि एक इवेंट है। KGF मूवी के डायलॉग और रिंगटोन आप आज भी लोगो के फ़ोन में देखने या सुनने पा ही जाओगे।
इसके साथ ही इसमें आपको श्रीनिधि शेट्टी , रवीना टंडन , प्रकाश राज जैसे जाने माने कलाकार भी दिखेंगे।
तब तक आप टॉप TOP 10 नेटफ्लिक्स सीरीज का लुफ्त उठाये।
Learn more